शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के ऊपर कई आरोप लगे थे. इसको लेकर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तरफ से उत्तर आया है. असल में हुआ ये था कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार मिली थी. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि 'डीवाई चंद्रचूड़ की ओर से MLA को अयोग्य ठहराने वाली पेटिशनों पर निर्णय नहीं दिया, यही वजह है कि नेताओं के भीतर न्याय को लेकर कानून का भय नहीं रहा और सियासी दलबदली होता रहा'
पूर्व CJI ने क्या कहा?
राउत की तरफ से दिए गए इस बयान के संदर्भ में बोलते हुए पूर्व CJI ने बताया कि 'एससी किस केस की सुनवाई को प्राथमिकता देगा, इसके निर्णय लेने का काम चीफ जस्टिस का है. कोई व्यक्ति और कोई दल इसका फैसला नहीं कर सकता है.'
'पूरे साल हम केस का निपटारा करते हैं'
पूर्व CJI की तरफ से आगे बताया गया कि हम पूरे साल मौलिक और संवैधानिक केसों की सुनवाई करते हैं. कई मुद्दों को लेकर हमने सुनवाई की है, इन सुनवाई में 9 जज, 7 जज और 5 जजों की बेंच के सामने आए केस भी हैं. क्या अब कोई एक दल का कोई शख्स ये निर्णय लेगा कि सुप्रीम कोर्ट को किन केसों की सुनवाई होगी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
DY Chandrachud: 'क्या सियासी दल बताएंगे SC किन मामलों की सुनवाई करे', क्यों नाराज हुए पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़