यूपी में योगी सरकार का एंटी रोमियो स्क्वाड तो सभी को याद ही होगा. यूपी के मनचलों को सुधारने और नारी की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार ने इसका गठन किया था जो प्रदेश काफी असरदार रहा. अब इसकी तर्ज पर दिल्ली में एक टीम का गठन किया जा रहा है. दिल्ली में यूपी के यूपी के एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर ईव टीजिंग स्क्वाड बनेगा. इसका नाम 'शिष्टाचार स्क्वाड' रखा जाएगा. जानकारी के अनुसार दिल्ली के हर जिले में 2 स्क्वाड तैनात किए जाएंगे.
कितने सदस्यों की होगी टीम
इन स्क्वाड के हेड ASP, क्राइम अगेंस्ट वूमेन होंगे. इस पूरी टीम में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे. इनमें से 4 महिला पुलिसकर्मी भी होंगे. इसके अलावा भी स्पेशल यूनिट से एक पुलिस कर्मी भी तकनीकी सहायता के लिए टीम के साथ रहेगा. इलाकों में गश्त के लिए स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे. इतना ही दिल्ली के सभी संवेदनशील इलाकों में स्क्वाड की तैनाती रहेगी.
ये भी पढ़ें-UP News: बहन की रक्षा के लिए भाई ने उठाया खौफनाक कदम, अभद्र टिप्पणी करने पर युवक का गला घोंटकर ली जान
क्या होगा शिष्टाचार स्क्वाड का काम
इसके अलावा स्क्वाड अपनी हर हफ्ते की कार्य रिपोर्ट अपने सीनियर अधिकारियों को सौंपेगा. इस टीम के सभी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे. वह पब्ल्कि ट्रांसपोर्ट में भी औचक निरीक्षण कर सकते है. डीटीसी चालको, कंडक्टरों और यात्रियों से बातचीत कर टीम के सदस्य उन्हें मोटीवेट करेंगे. स्क्वाड के जवान RWA और लोकल वालंटियर के टच (संपर्क) में भी रहेंगे, जिससे उन्हें समय समय पर संवेदनशील इलाके की जानकारी मिल सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

New Delhi, Eve Teasing Squad
दिल्ली में मनचलों के सुधारने आ रहा है 'शिष्टाचार स्क्वाड', UP के एंटी रोमियो के जैसी बनेगी टीम, जानें क्या है नियम