डीएनए हिंदी: पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एथिक्स कमेटी की आज यानी 9 नवंबर को बैठक होने वाली है. जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की जा सकती है. एथिक्स कमेटी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी थी. समिति मोइत्रा के आचरण के खिलाफ बहुमत के आधार पर रिपोर्ट अडॉप्ट कर सिफारिश करेगी. उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजी जाएगी. फिर उनकी सदस्यता को लेकर आगे की कार्रवाई होगी. 

बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी. उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. इस मामले में 15 सदस्यीय एथिक्स कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें बीजेपी के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य हैं. समिति द्वारा मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर गंभीर रुख अपनाने की संभावना है, खासकर तब जब पिछली बैठक में विपक्षी सदस्यों के साथ गुस्से में बाहर निकलने से पहले मोइत्रा की सांसद ने समिति के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर पर अशोभनीय और व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाया था.

संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश
बताया जा रहा कि कमेटी महुआ मोइत्रा के आचरण के खिलाफ बहुमत के आधार पर रिपोर्ट अडॉप्ट कर सिफारिश करेगी. फिर सिफारिश को लोकसभा स्पीकर के सचिवालय को भेजी जाएगी. फिर उनकी सदस्यता को लेकर आगे की कार्रवाई होगी. एथिक्स कमेटी ने मोइत्रा की संसद सदयस्यता को खत्म करने की सिफारिश की है. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इसके सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और वी वैथिलिंगम असहमति नोट सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दोबारा 999 पर प्रदूषण, नोएडा में भी 600 के पार, कृत्रिम बारिश से राहत की कोशिश में

कांग्रेस कोटे से समिति की तीसरी सदस्य परनीत कौर है जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं. बसपा सदस्य कुंवर दानिश अली भी अपना असहमति नोट दे सकते हैं. बीते दो नवंबर को समिति की बैठक में मौजूद सभी पांच विपक्षी सदस्य यह आरोप लगाते हुए बैठक से बाहर चले गए थे कि सोनकर ने मोइत्रा की यात्रा, होटल में ठहरने और टेलीफोन पर बात करने के संबंध में उनसे व्यक्तिगत और अशोभनीय प्रश्न पूछे थे.

बीजेपी ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप
मोइत्रा ने बैठक के बाद आरोप लगाया कि उनका एक तरह से ‘वस्त्रहरण’ किया गया. समिति अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि यह सब तृणमूल कांग्रेस की सांसद को बचाने के लिए किया गया. भाजपा सांसद सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर रिश्वत के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि यह हीरानंदानी ही थे जिन्होंने मोइत्रा के सांसद वाले लॉगिन का उपयोग विभिन्न स्थानों, ज्यादातर दुबई से प्रश्न दर्ज करने के लिए किया था. मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि हीरानंदानी ने उनके लॉगिन का उपयोग किया, हालांकि उन्होंने किसी तरह के आर्थिक लाभ के आरोप को खारिज किया है. तृणमूल कांग्रेस की सांसद का कहना है कि अधिकतर सांसद अपने लॉगिन का विवरण दूसरों के साथ साझा करते हैं. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ethics Committee meeting today committee will recommends mahua moitra parliament membership over Cash On Query
Short Title
महुआ मोइत्रा की क्या संसद सदस्यता होगी खत्म? एथिक्स कमेटी की बैठक आज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahua Moitra
Caption

Mahua Moitra

Date updated
Date published
Home Title

महुआ मोइत्रा की सांसदी पर लटकी तलवार, एथिक्स कमेटी की मीटिंग आज

Word Count
598