देश के जानी मानी कंपनी जोमेटो ने हाल ही में 2024 में किए जाने वाले ऑर्डर की एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में भारतीयों द्वारा ऑर्डर किए जाने वाले सभी व्यजंनों की जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में कई रोचक जानकारी सामने आई है. इस बार भी देश में सबसे ज्यादा अगर कोई चीज ऑर्डर की गई है तो वह है बिरयानी इसमें वेज और नॉनवेज दोनों तरह की बिरयानी सामिल हैं.
9 करोड़ से ज़्यादा बिरयानी ऑर्डर
इस रिपोर्ट के मुताबिक ज़ोमैटो ने 2024 में 9 करोड़ से ज़्यादा बिरयानी ऑर्डर किए, यानी साल के दौरान हर सेकंड तीन से ज़्यादा बिरयानी ऑर्डर की गई. इतना ही लोगों ने बाहर रेस्टोंरेंट में जाकर खूब खाना खाया है. इसको लेकर भी आंकड़े जारी किए गए हैं. इसी बीच जोमेटो ने बताया कि भारत में लोग खाने के इतने शौकीन है कि एक युवक ने तो एक रेस्टोरेंट में एक ही बिल पर 5 लाख रुपये खर्च कर दिए.
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: क्या था पूर्व PM मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी पहनने के पीछे का राज
5,13,733 रुपये खर्च
अगर सही आंकड़े की बात करें तो इन्होंने एक बिल पर 5,13,733 रुपये खर्च कर दिए हैं. 1 जनवरी से 6 दिसंबर, 2024 के बीच, भारतीयों ने ज़ोमैटो के ज़रिए 1 करोड़ से ज़्यादा टेबल बुक किए है. सही आकड़ों में देखा जाए तो 1,25,55,417 टेबल बुक किए गए है. वहीं साल के सबसे ज्यादा भीड़ फादर्स डे पर पर था. इस दिन 84,866 लोग अपने पिता को बढ़िया लंच या डिनर पर ले गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

india most ordered dish
जोमेटो ने बताया हर 3 सेकेंड आर्डर हुई भारतीयों की मनपसंद चीज, एक ने तो खाने के बिल पर खर्च कर दिए पांच लाख