जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चेतावनी दी कि देश की तरफ आंख उठाने वालों को उसकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा. रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे.'
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उनका यह दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करें. साथ ही देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को जवाब दिया जाए. राजनाथ सिंह ने कहा, 'आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कार्यशैली से भलीभांति परिचित हैं. उनकी दृढ़ता से भी भलीभांति परिचित हैं. जोखिम उठाने का भाव उन्होंने सीखा है, उससे भी आप परिचित हैं.'
भारत को कोई नहीं मिटा सकता
राजनाथ रविवार को दिल्ली में संस्कृति जागरण महोत्सव में साधु संतों के बीच बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत अमर रहेगा. दुनिया की कोई ताकत भारत को मिटा नहीं सकती.
भारत की शक्ति केवल उसकी सैन्य ताकत में नहीं, बल्कि यह शक्ति संस्कृति और अध्यात्म में भी निहित है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. इस हमले के बाद पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाध्यक्षों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस दौरान सरकार ने सेना को स्थिति से निपटने के लिए खुली छूट देने का निर्णय किया था.
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों पर शिकंजा कस दिया है. इससे तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान बीते 10 दिन से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है.
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rajnath Singh
'देश के दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे', पहलगाम हमले पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह