दिल्ली के रोहिणी में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) की टीम ने मुठभेड़ के बाद बेगमपुर इलाके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को उनके पास से अवैध हथियारों के साथ एक चोरी की कार भी बरामद हुई है.
एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार ने बताया कि बेगमपुर इलाके में पुलिस को बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए एक जाल बिछाया और उनकी कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने एएटीएस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें दो आरोपी के पैर में गोली लगी और घायल हो गए.
तीनों बदमाशों पर 103 से ज्यादा मामले दर्ज
एएटीएस ने दोनों घायल और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी गोविंद उर्फ कोहली पर 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह शालीमार बाग थाना और राजेंद्र नगर थाने के दो मामलों में वांछित था. दूसरा आरोपी कृष्णा उर्फ किन्हा पहले 23 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था. वहीं तीसरा बदमाश दाऊद उर्फ समीर पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक काली क्रेटा कार बरामद की है. एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार ने बताया कि आरोपी गोविंद दिल्ली के शालीमार बाग और राजेंद्र नगर में चोरी की वारदातों में शामिल रहा है. इनके पास से एक कार और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं. कार की नंबर प्लेट भी फर्जी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर.
Delhi: रोहिणी में वाहन चोर गैंग से मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार