जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चल रहे एनकाउंटर में पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सुरक्षबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. पिछले 4 दिन से कठुआ जिले में बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. गुरुवार को राजबाग के जुथाना इलाके में भारी मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए. जखोले गांव के पास 6-7 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इनमें से तीन दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. अन्य की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को पांच आतंकियों के ग्रुप को खत्म करने के लिए राजबाग के घाटी जूथाना क्षेत्र में जखोले गांव के पास ऑपरेशन चलाया हुआ है. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या ये वही ग्रुप है जो कठुआ क्षेत्र के सान्याल जंगल में सुरक्षबलों से बचकर भाग गया था. गोलीबारी में विशेष पुलिस अधिकारी भरत चलोत्रा घायल हो गए और उनके चेहरे पर चोट आई. उन्हें कठुआ के एक अस्पताल में इलाज के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई.
बड़े पैमाने पर चल रहा सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर में 22 मार्च से ही आतंकियों की तलाश में बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG), सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में 3 आतंकवादी ढेर हो गए. इस दौरान एक उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) समेत तीन सुरक्षाकर्मी कथित तौर पर मुठभेड़ स्थल के पास फंस गए, जो घने पेड़ों से घिरे एक नाले के पास है. गोलीबारी में वह गंभीर रूप घायल हो गए थे.
आतंकियों की तलाश में सेना हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ले रही है. इसके अलावा उन्नत तकनीकी और निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
सुरक्षबलों को हीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम4 कार्बाइन की चार मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ‘ट्रैकसूट’, खाने-पीने के कई पैकेट और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने की सामग्री बरामद हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kathua Encounter (Representative Image)
J-K Encounter: कठुआ एनकाउंटर में घायल 3 जवान शहीद, 3 आतंकी हुए थे ढेर, 4 दिन से चल रहा बड़ा ऑपरेशन