एअर इंडिया के एक प्लेन का हवा में तकनीकी दिक्कतों की वजह से बीच में ही लैंडिंग कराने की खबर आ रही है. दरअसल, एअर इंडिया का ये विमान अपनी उड़ान भर रहा था. इस दौरान उसका इंजन हवा में ही बंद हो गया. इस कारण इस विमान को आपात स्थिति में बीच में ही लैंड कराया गया. विमान की लैंडिंग बेंगलुरु में कराई गई. ये विमान दिल्ली जा रहा था. उड़ान क दौरान इसका एक इंजन हवा में बंद हो गया. इंजन बंद होने की खबर सुनकर प्लेन में बैठे यात्रियों में डर का माहौल व्याप्त हो गया था. यात्री सुरक्षित एअरपोर्ट पर वापस आकर काफी सुरक्षित थे. 

सभी पैसेंजर सुरक्षित
इस घटना को लेकर हवाई अड्डा के सूत्रों की ओर से जानकारी प्रदान की गई. सूत्रों के मुताबिक उड़ान-2820 ने शाम के लगभग सात बजे बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट से अपनी उड़ान भरी थी. सूत्रों की ओर से कहा गया कि प्लेन हवा में उड़ान भरा ही था, कि तकनीकी खामियों के बारे में पता चला. फिर एक घंटे बाद इसे वापस बेंगलुरु एअरपोर्ट पर उतारा गया. सूत्रों की ओर से पीटीआई-भाषा को जानकारी दी गई है कि 'ये हदसा रविवार को हुआ था. हमारे पास तकनीकी डिटेल नहीं मौजूद है. प्लेन को आपात हालात में उतारा गया'. साथ ही आगे बताया गया कि 'कोई बुरी घटना नहीं हुई. प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजर सकुशल हैं.'

बढ़ रही प्लेन में तकनीकी खामियों की घटना
पिछले कुछ दिनों के भीतर कई प्लेनक्रैश के मामले बढ़ें हैं. इसको लेकर जानाकरों के द्वारा चिंता जताया गया है. हाल ही में कजाखस्तान और कोरिया में प्लेन क्रैश की घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि भारत में इस प्रकार की घटनाएं न हो इसके लिए एविएशन मिनिस्ट्री पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. साथ ही कई मजबूत पहल लिए गए हैं. 

(With PTI Inputs)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Emergency Flight Landing Air India plane engine stopped in the air it was landed in Bengaluru
Short Title
Flight Emergency Landing: एअर इंडिया के विमान का इंजन हवा में हुआ बंद, आपात स्थि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India
Date updated
Date published
Home Title

Flight Emergency Landing: एअर इंडिया के विमान का इंजन हवा में हुआ बंद, आपात स्थिति के दौरान बेंगलुरु में कराया गया लैंड

Word Count
333
Author Type
Author