डीएनए हिंदी: देशभर में लोगों के स्मार्टफोन में एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आया है. जिसको देखकर लोग घबरा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस अलर्ट को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर कौन इस मैसेज को भेज रहा है. ऐसे में हम आपको बता दें कि यह इमरजेंसी अलर्ट भारत सरकार ने भेजा है. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल, भारत सरकार अपने अलर्ट सिस्टम को चेक कर रही है.

देशभर में लोगों के स्मार्टफोन में इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया है. जो इमरजेंसी अलर्ट सर्वर (Emergency Alert: Severe) फ्लैश के साथ आया होगा. यह मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है. जिसे नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा तैयार किया गया है. इस सिस्टम को इमरजेंसी पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा.

इमरजेंसी अलर्ट मैसेज में क्या लिखा?
फोन में आए अलर्ट मैसेज में लिखा है, 'यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक टेस्ट मैसेज है. कृपया इस मैसेज पर ध्यान न दें. क्योंकि इस पर आपकी ओऱ से किसी भी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा अखिल बारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने के लिए भेजा गया है. इस सिस्टम का उद्देश सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.'

emergency alert severe (ऐसा आया होगा मैसेज)
इस मैसेज के देखकर लोगों के जहन में सवाल आ रहा होगा कि केंद्र सरकार ऐसा टेस्ट क्यों कर रही है. दरअसल इस ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल आपातकाल के दौरान किया जाएगा. भविष्य में अगर कहीं बाढ़ या तूफान आने की संभावना है तो सरकार इस सर्विस का इस्तेमाल कर लोगों को अलर्ट कर सकती है. इसका प्रोसेस रेडियो वार्निंग की तरह होगा. यानी आपको मैसेज के साथ आवाज (Voice) भी सुनाई देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
emergency alert received on your phone today why central government sending this message
Short Title
फोन में आया Emergency Alert से घबराए लोग, जानें कौन भेज रहा ये मैसेज 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mobile Ban In Delhi Schools
Caption

Mobile Ban In Delhi Schools

Date updated
Date published
Home Title

फोन में आए Emergency Alert से घबराए लोग, जानें कौन भेज रहा ये मैसेज

Word Count
324