डीएनए हिंदी: अगर आपका फोन भी अभी जोर से बज पड़ा और आप भी हैरान रह गए तो आपने भी एक मैसेज पढ़ा होगा. यह मैसेज हर मोबाइल यूजर के फोन पर आया है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इसका मतलब क्या है? कहीं इससे किसी को कोई खतरा तो नहीं है? अचानक फोन पर जोरदार आवाज आने के साथ एक मैसेज फ्लैश हुआ जिसमें इमरजेंसी अलर्ट जैसा कुछ लिखा गया था और इस पर कोई कार्रवाई न करने की बात कही गई थी.

पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मैसेज और अलर्ट कई बार आ चुके हैं. इसमें 'इमरजेंसी अलर्ट' जैसी नोटिफिकेशन आती है और फोन जोर से बजने लगता है या फिर वाइब्रेट होने लगता है. खुद मैसेज में ही लिखा गया होता है कि इसे भारत सरकार की ओर से भेजा गया है. यह मैसेज कुछ-कुछ देर के अंतर पर अलग-अलग भाषाओं में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 'INDIA' को गुडबाय कहकर पत्रकार ने हमास के खिलाफ थामी बंदूक, पत्नी को लिखा भावुक पोस्ट

मैसेज में क्या लिखा है?
इस मैसेज में लिखा गया था, 'यह मैसे भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है. कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है. इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.'

इस बारे में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने पहले ही बताया है कि इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम तैयार करने के लिए टेस्टिंग की जा रही है. इसके तहत आने वाले कुछ समय तक इस तरह के मैसेज भेजे जाएंगे, ताकि इसके असर का आकलन किया जा सके और जरूरत पड़ने पर लोगों को आपातकालीन मैसेज भेजे जा सकें. भारत सरकार नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ मिलकर यह सिस्टम तैयार कर रही है ताकि सुनामी, बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं की स्थिति में लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सके.

यह भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतउल्ला के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में एक्शन

इसके पहले, 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को भी ठीक इसी तरह के मैसेज भेजकर टेस्टिंग की जा चुकी है. पहले भी लोग इसी तरह से हैरान रह गए थे. हालांकि, दूरसंचार विभाग ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इससे किसी तरह की चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
emergency alert on mobile phone with beep noice here is what it means
Short Title
अचानक बज पड़ा सबका मोबाइल फोन, जानिए क्या है इसका मतलब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Emergency Alert
Caption

Emergency Alert

Date updated
Date published
Home Title

अचानक बज पड़ा सबका मोबाइल फोन, जानिए क्या है इसका मतलब

Word Count
454