Starlink: कारोबारी और अमेरिका के रईस अरबपति Elon musk की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट शुरू करने की अनुमति मिल गई है. स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट से जुड़ी इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की केन्द्र सरकार की तरफ से इजाजत दे दी गई. इस कंपनी की शुरूआत के लिए बकायदा टेलीकॉम डिपार्टमेंट से लेंटर ऑफ इंटेंट भी जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट और पीटीआई की माने तो स्टारलिंक ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सभी शर्तों को मानने पर स्टारलिंक ने अपनी सहमति दे दी है.
कब तक हो जाएंगी सेवा चालू
अगर स्टारलिंक की सर्विस के बार में बात करें तो ये जल्द से जल्द शुरू हो सकती है. एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक दुनियाभर में उपग्रह तकनीक का इस्तेमाल कर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं देती है. रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि भारतीय अंतरिक्ष प्राधिकरण जल्द ही इस पर अपनी अंतिम स्वीकृति दे सकती है. इसके पहले अंतरिक्ष प्राधिकरण Eutelsat OneWeb और Jio Satellite Communications को लाइसेंस जारी किया था. कुछ समय बाद स्टारलिंक भी Eutelsat OneWeb और Jio Satellite Communications की तरह ही काम करने लगेगा.
यह भी पढ़ें - भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, DM ने जारी किए आदेश
क्यों स्टारलिंक है अलग
स्टारलिंक को दूरदराज तक इंटरनेट सेवा पहुंचाने के लिए जाना जाता है. स्टारलिंक की झमता बाकियों से बिल्कुल अलग है. स परिस्थिति में खासकर जहां पर ट्रेडिशन इंटरनेट सेवाएं नहीं है. स्टारलिंक लोकेशन के आधार पर 150 एमबीपीएस से लेकर 264 एमबीपीएस तक की स्पीड दे सकता है. स्टारलिंक किसी केबल पर निर्भर नहीं है. यहा सेटेलाइट से कम्यूनिकेशन के लिए लेजर का इस्तमाल करता है. जो इसे ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड से बिल्कुल अलग बनाते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Starlink
Elon musk की कंपनी स्टारलिंक को भारत में शुरू करने की मिली मंजूरी, जानें कब तक शुरू हो जाएगी सर्विस