पूर्व नौकरशाह ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) को नए चुनाव आयुक्त बनाया गया है. विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए बनी समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगी है. हालांकि, कांग्रेस नेता ने इस नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के चीफ जस्टिस को इस समिति में होना चाहिए था.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझे कल (बुधवार) की रात जांच के लिए 212 नाम दिए गए थे. मैं कल ही दिल्ली पहुंचा था. कोई एक दिन में इनते सारे उम्मीदवारों की जांच कैसे कर सकता है? आज दोपहर हुई बैठक से पहले 6 शॉर्टलिस्ट किए गए नाम दिए गए. इनमें उत्पल कुमार सिंह, ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधु, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदीवर पांडे और गंगाधर राहत के नाम थे. बहुमत उनके साथ है, इसलिए उन्होंने अपने पसंद के उम्मीदवारों का चयन किया है.
कौन हैं Gyanesh Kumar?
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं. वह कुछ दिन पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. सहकारिता मंत्रालय गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत आता है. ज्ञानेश कुमार से इससे पहले गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी भी रह चुके हैं. उनके समय में ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी. उनके दौरान ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
कौन हैं पूर्व IAS सुखबीर सिंह संधू
ज्ञानेश कुमार के साथ पूर्व आईएएस सुखबीर सिंह संधू को भी चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी हैं. संधू जुलाई 2021 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव नियुक्त हुए थे. वह पिछले साल 30 सितंबर इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष के रूप में काम किया. केंद्र सरकार ने संधू को एक साल के लिए लोकायुक्त सचिव भी नियुक्त किया था.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Election Commission: कौन हैं पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू, जो बने नए चुनाव आयुक्त!