डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पनौती कहकर टिप्पणी करना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को महंगा पड़ सकता है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. आयोग ने इस मामले में कांग्रेस नेता से 25 नवंबर शाम 6 बजे तक जवाब मांगा है. बीजेपी ने बुधवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बीजेपी नेताओं ने इस बयान को पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बताया था.

राहुल गांधी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की हार को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को पनौती बताया था. दअरसल, राहुल गांधी जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल गांधी मुस्कराते हुए बोले,  'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप में जीत जाते, लेकिन पनौती ने वहां पहुंचकर हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता सब जानता ही. इस दौरान राहुल ने PM का मतलब समझाते हुए कहा P पनौती और M का मतलब मोदी.'

ये भी पढ़ें- 'काश हमारे पास...', मोहम्मद शमी ने घर पहुंचते ही बताई फाइनल की सबसे बड़ी गलती

बीजेपी ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि कांग्रेस नेता द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि झूठ का जाल फैलाने में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की टिप्पणियां सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

अमित शाह बोले जनता देगी जवाब
वहीं, अमित शाह जयपुर में आज एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर शाह ने कहा कि मोदी जी के लिए राजस्थान में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है और जनता मतदान में इसका जवाब देगी. निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने से रोकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Election Commission sent show cause notice to Rahul Gandhi on Panauti statement on PM Narendra Modi
Short Title
पनौती वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi
Caption

rahul gandhi

Date updated
Date published
Home Title

पनौती वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
 

Word Count
368