लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले चुनाव आयोग कड़ी सतर्कता बरत रहा है. कर्नाटक में चुनाव आयोग ने पिछले 24 घंटे में 1.88 करोड़ रुपये नकद और 87.19 लाख रुपये की शराब जब्त की है. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट पर दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होने हैं.
चुनाव आयोग ने बताया कि उसके निगरानी दल ने 1.44 करोड़ रुपये चित्रदुर्ग संसदीय क्षेत्र के हिरियूर से जब्त किए गए और बाकी राशि अन्य स्थानों से पकड़ी गई है. चित्रदुर्ग संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चल्लाकेरे में आबकारी विभाग ने 14,688 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (IMFL) जब्त की है.
24 करोड़ रुपये की शराब जब्त
चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से फ्लाइंग स्क्वायड, निगरानी दल और पुलिस अधिकारियों ने 17.66 करोड़ रुपये नकद और 18.85 लाख रुपये की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज), 24.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 7.69 लाख लीटर शराब जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें- यूपी में किसका खेल बिगाड़ेंगी 'बहनजी', BSP की पहली लिस्ट ने सपा-BJP की बढ़ाई टेंशन
इसके अलावा 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 87.04 किलोग्राम मादक पदार्थ, 1.27 करोड़ रुपये का सोना, 21.47 लाख रुपये की चांदी और 9 लाख रुपये का हीरे भी पकड़े गए हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई कुल जब्ती 46.45 करोड़ रुपये की है. (इनपुट- भाषा)
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, कर्नाटक में 1.88 करोड़ कैश, 88 लाख की शराब जब्त