लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले चुनाव आयोग (EC) ने बड़ा एक्शन लिया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं EC ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को भी हटाने हटाने के लिए कहा है. लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए आयोग लगातार कदम उठा रहा है.
चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिवों को भी हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जिन्होंने तीन साल से कार्यरत हैं या अपने गृह जिलों में तैनात हैं.
महाराष्ट्र ने कुछ नगर निगम आयुक्तों, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों के संबंध में निर्देशों का पालन नहीं किया था. चुनाव आयोग ने नाखुशी जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को आज शाम 6 बजे तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिया है. साथ ही BMC कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर का ट्रांसफर करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- Electoral Bond पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 'बॉन्ड के नंबर समेत सब कुछ बताए SBI'
यह आदेश मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के बीच सोमवार को हुई बैठक के बाद आया है. ईसी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इसके बाद देश में आचार सहिंता लागू हो गई है.
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
चुनाव आयोग को मुताबिक, 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई आएंगे. वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 4 जून को आएंगे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चुनाव से पहले EC ने यूपी-बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए, बंगाल के DGP की भी छुट्टी