हाल ही में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न हुए. नतीजे आने पर विपक्ष ने वोटों में गड़बड़ी को आरोप लगया था. इस मामले में चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि VVPAT और EVM के आंकड़ों में कोई असमानता नहीं पाई गई है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान 288 विधानसभा सीटों पर 1440 वोटों का पहले जारी किए गए नतीजों से मिलान किया गया, जो कि VVPAT और EVM में पड़े थे. इस मिलान के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई.
चुनाव आयोग ने कही ये बात
चुनाव आयोग ने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुने गए पांच मतदान केंद्रों की वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती और ईवीएम में उनका मिलान करना जरूरी है. चुनाव आयोग ने बताया कि 23 नवंबर को मतगणना पर्यवेक्षक और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई. इसके अनुसार, महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों से 1440 वीवीपीएटी इकाइयों की पर्चियों की गिनती संबंधित नियंत्रण इकाई के आंकड़ों से मिलाई गई.
ये भी पढ़ें-UP News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत, कई घायल
विपक्ष ने लगाए थे आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी का दावा किया था. इन आरोपों के आधार पर उन्होंने चुनाव आयोग से विष्पक्ष जांच की मांग की. इस मामले में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुवानी प्रक्रिया के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर EC का बड़ा दावा, EVM और VVPAT में नहीं थी कोई गड़बड़ी