चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को एक शिकायत पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं. साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए 'हर घर नौकरी' का अभियान शुरू किया है.
AAP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आयोग ने इसकी रिपोर्ट भी मांगी है.
प्रवेश वर्मा पर जॉब कार्ड बांटने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा ने अभियान के दौरान एक कथित योजना के तहत जॉब कार्ड और मौद्रिक प्रस्ताव भी लोगों को दिए, जो कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है. AAP ने बीजेपी नेता की उम्मीदवार रद्द करने की मांग की. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि प्रवेश वर्मा के घर पर रेड डाली जाए.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की सीएम आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी के का एक डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला था. दिल्ली में 5 जनवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच के आदेश, AAP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन