Delhi Election Dates: चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज दिल्ली (Delhi) में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करने वाली है. कुल 70 विधानसभा सीटों पर होने वाली चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी कमर कस ली है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज दिल्ली में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया . चुनावों की घोषणा के साथ ही राजधानी दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने की उम्मीद है. दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होंगे वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.
#WATCH | Delhi to vote in a single phase on February 5; counting of votes on February 8 #DelhiElections2025 pic.twitter.com/QToVzxxADK
— ANI (@ANI) January 7, 2025
एक ही चरण में संपन्न होंगे चुनाव
दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 55 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजधानी में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही चरण में संपन्न होंगे. इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय हो सकता है. मतदान के लिए 13,000 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली में 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिलाएं मतदाता सूची में शामिल हैं. पिछले चुनाव में AAP ने 62 सीटें जीती थीं, जबकि BJP सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार सभी पार्टियां अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटी हैं.
दिल्ली में मतदाता संख्या में इजाफा
हाल ही में जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में 8 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. इस बार का चुनाव और भी रोमांचक होने की संभावना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पद छोड़ने के बाद पार्टी की छवि को मजबूत करने के लिए नई रणनीतियां अपनाई हैं.
राजधानी की चुनावी तैयारी
दिल्ली में 1.55 करोड़ से अधिक लोग 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला तीन बड़ी पार्टियों AAP, BJP और कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है. चुनाव आयोग ने 13 हजार से ज्यादा बूथ स्थापित किए हैं. मतदाता सूची में 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिलाओं के नाम शामिल हैं. पिछले चुनाव में AAP को बड़ी सफलता मिली थी, लेकिन इस बार BJP और कांग्रेस चुनौती पेश करने की तैयारी में हैं.
जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं
चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2025
ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की…
वहीं तारीखों का ऐलान होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, चुनाव का एलान हो गया है. अब वक्त है कि सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ चुनावी मैदान में उतरें. आपका जुनून और मेहनत इनके तमाम तंत्र को मात देती है. आप ही हमारी जीत का सबसे बड़ा आधार हैं.
मतदान की बढ़ती अहमियत
दिल्ली में इस बार 8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं, जिससे कुल संख्या 1 करोड़ 55 लाख हो गई है. चुनाव आयोग ने इस वृद्धि को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए सकारात्मक संकेत माना है. अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई रणनीतियां बना रहे हैं.
EVM पूरी तरह से सुरक्षित
EVM के बारे में बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि ये पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने इससे जुड़े सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी ये माना है कि 'EVM हैक नहीं हो सकता.'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग और 8 को नतीजे की घोषणा