शरद पवार गुट के लिए चुनाव आयोग ने पार्टी का नया नाम आवंटित कर दिया है. उनकी पार्टी अब ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार’ के नाम से जानी जाएगी. शरद पवार की तरफ से अपनी पार्टी के नाम के लिए तीन नाम सुझाए गए थे. जिनमें से एक पर चुनाव आयोग ने अनुमति दे दी है.
शरद पवार गुट ने अपनी पार्टी के लिए तीन नाम और चुनाव चिन्ह के विकल्प चुनाव आयोग को सुझाए थे. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदराव पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार नाम दिए गए थे. इनमें से चुनाव आयोग ने NCP- शरद चंद्र पवार' को फाइनल कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बिनोद सिंह, वॉट्सऐप चैट और सबूत, ED ने ऐसे ली हेमंत सोरेन की 5 दिन की कस्टडी
वहीं, चुनाव चिन्ह के लिए शरद पवार गुट ने 'चाय का कप', सूर्यमुखी का फूल और उगता हुआ सूरज का प्रस्ताव रखा था. एक दिन पहले अजित पवार को NCP का असली हकदार माने जाने के फैसले के बाद चुनाव आयोग ने शरद पवार को नई पार्टी का नाम और निशान तय करने के लिए विकल्प सुझाने के लिए बुधवार शाम तक समय दिया था.
आयोग ने शरद पवार को बताया कि उसने महाराष्ट्र में 6 सीट के लिए आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार के विकल्प के रूप में आपकी पहली पसंद, यानी ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार को आपके गुट के नाम के रूप में स्वीकार कर लिया है.
चुनाव आयोग के फैसले की निंदा
एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के समर्थकों ने अजित पवार गुट को असली NCP के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले की बुधवार को निंदा की और उन्होंने पुणे के आसपास के इलाकों में काले रिबन पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. आयोग ने शरद पवार को झटका देते हुए मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले खेमे को असली राकांपा के रूप में मान्यता दी थी और उन्हें पार्टी का नाम और चिह्न भी आवंटित किया था. एनसीपी संस्थापक के समर्थकों का कहना है कि शरद पवार का मतलब ही पार्टी और चिह्न है. उन्होंने कहा कि राज्य में हर कोई जानता है कि राकांपा वास्तव में किसकी है.
शरद पवार गुट की एक महिला समर्थक ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि साहब को इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा है, लेकिन दुखद बात यह है कि परिवार के व्यक्ति ने ही पार्टी तोड़ दी. मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग इसका करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि हम काले रिबन और काले कपड़े पहनकर चुनाव आयोग के फैसले की निंदा कर रहे हैं. एक अन्य समर्थक ने कहा कि कल एक काला दिन था. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि पवार साहब द्वारा खड़ी की गई पार्टी को दूसरे गुट को दे देना संविधान का उल्लंघन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शरद पवार गुट को मिला पार्टी का नया नाम, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर