लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के एक दिन बाद ही भारत चुनाव आयोग ने आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना की तारीखों में बदलाव किया है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती अब 4 जून को नहीं होगी बल्कि 2 जून को होगी. 16 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की थी.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : सपा ने घोषित किए 6 और उम्मीदवार, धर्मेंद्र यादव भेजे गए आजमगढ़
बदलाव के पीछे की वजह
दोनों राज्यों में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव होंगे. इस बदलाव को लेकर चुनाव आयोग ने स्थिति साफ की है, आयोग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को ही समाप्त हो रहा है, यही वजह है कि मतगणना की तारीख बदली गई है. दोनों ही राज्यों में 19 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 2 जून को आएंगे नतीजे