महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उम्मीदवारों को एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने संजय निरुपम और मिलिंद देवड़ा की सीट की घोषणा कर दी है. संजय निरुपम को दिंडोशी को टिकट दिया है. वहीं, एकनाथ शिंद ने वर्ली से मिलिंद देवड़ा को उतारकर इस सीट पर चुनाव दिलचस्प बना दिया है.
मिलिंद देवड़ा का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे एवं शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे से होगा. यह मुंबई की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इसको लेकर महायुति गठबंधन में काफी मंथन भी हुआ था. वर्ली सीट को बीजेपी अपने हिस्से में लेना चाहती थी, लेकिन आखिरी में समझौता हुआ तो शिंदे गुट के पास गई. सीएम शिंदे ने इस सीट पर तमाम बड़े नेताओं से बात की और आखिरी में आदित्य ठाकरे के खिलाफ राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को उतारने का फैसला हुआ.
कांग्रेस में रह चुके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हो गए थे. वह बाद में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. देवड़ा को वर्ली के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने के शिंदे के फैसले से इस सीट पर ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबला होना तय माना जा रहा है.
डिंडोशी से संजय निरुपम को टिकट
शिवसेना ने रविवार को 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को कुडाल सीट से टिकट दिया है. विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और पूर्व सांसद भावना गवली को रिसोड़, अम्शिया पाडवी को अक्कलकुवा, संजय निरुपम मुंबई की डिंडोशी सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट से पूर्व भाजपा नेता मुर्जी पटेल को उतारा है. वर्ष 2019 में शिवसेना में शामिल होने और पालघर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व भाजपा सांसद राजेंद्र गावित को पालघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र चुनाव: वर्ली सीट पर दिलचस्प हुई लड़ाई, आदित्य ठाकरे के खिलाफ शिंदे ने इस दिग्गज को उतारा