महाराष्ट्र में सरकार गठन (Maharashtra Government Formation) की प्रक्रिया तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम का सकता है. मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के लिए बीजेपी (BJP) ने निर्मला सीतारमण और विजय रुपानी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इस बीच निर्वतमान सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, कुछ चेकअप के बाद उन्हें दोपहर में डिस्चार्ज भी कर दिया गया. इससे पहले भी वह अचानक अपने गांव सतारा चले गए थे. तब भी कहा गया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

एकनाथ शिंदे को कराया गया अस्पताल में भर्ती 
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था. चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे पूछा कि उनकी तबीयत कैसी है, तो उन्होंने कहा कि बढ़िया है. अब तक यह पता नहीं चला है कि शिंदे को क्या स्वास्थ्य समस्या हुई है. इससे पहले भी पिछले सप्ताह वह अपने गांव सतारा चले गए थे. उस वक्त भी उन्होंने यही कहा था कि तबीयत खराब होने की वजह से वह गांव गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वह काफी थक गए थे, इसलिए कुछ दिन आराम करना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: श्रीकांत शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के डिप्टी CM? एकनाथ शिंदे बोले- चिंता मत करो, सब ठीक...


डिप्टी सीएम के पद से संतुष्ट नहीं हैं शिंदे? 
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के 11 दिन बाद भी अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक मंगलवार शाम महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया जा सकता है. हालाकि, बीजेपी किसी नए नाम के साथ भी चौंका सकती है. इस बीच खबर है कि शिंदे डिप्टी सीएम के पद से संतुष्ट नहीं हैं. वह गृह मंत्रालय के लिए अड़े हुए हैं, जबकि बीजेपी अहम विभाग अपने पा रखना चाहती है.   


यह भी पढ़ें: Maharashtra में 4 को होगा शपथ ग्रहण, थोड़ी देर में दिल्ली पहुंच सकते हैं फडणवीस और अजित पवार


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
eknath shinde health condition maharashtra cm rushed to jupiter hospital thane ahead maharashtra government formation
Short Title
Eknath Shinde अस्पताल में हुए भर्ती, Maharashtra में सरकार गठन में अभी और होगी द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eknath Shind Health
Caption

एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Date updated
Date published
Home Title

Eknath Shinde की तबीयत बिगड़ी, Maharashtra में सरकार गठन में अभी और होगी देरी?

Word Count
378
Author Type
Author
SNIPS Summary
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर अटकलों का दौर जारी है. इस बीच निर्वतमान सांसद एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती किया गया है.