महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. फडणवीस 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के लिए राजी हो गए हैं. वह भी महायुति सरकार का हिस्सा होंगे. फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी.
सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय को लेकर बात अटकी हुई है. एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय मांग रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर यह मंत्रालय उन्हें नहीं मिला तो सरकार में शामिल नहीं होंगे. इस मसले पर फडणवीस और शिंदे के बीच लगभग एक घंटे चर्चा हुई. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह उनकी इस मांग पर पार्टी हाईकमान से बात करेंगे.
मुख्यमंत्री के साथ 2 डिप्टी CM भी लेंगे शपथ
शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केवल मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. सामंत ने कहा कि मंत्रिमंडल और विभागों के संबंध में निर्णय बाद में लिया जाएगा. सामंत ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की इच्छा है कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
उन्होंने संकेत दिए कि शिंदे शायद इस पद के लिए उत्सुक नहीं हैं. देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए कई मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक तकनीकी व्यवस्था है और वह अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार को साथ लेकर महाराष्ट्र में नई महायुति गठबंधन सरकार चलाएंगे. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने फडणवीस को अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. उनके साथ शिंदे और अजित पवार भी थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
डिप्टी CM के लिए राजी हुए एकनाथ शिंदे, गृह मंत्रालय पर अटकी बात, फडणवीस के सामने रखी ये शर्त