महाराष्ट्र की नई कैबिनेट में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की भूमिका को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के नए सीएम होंगे. सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद फडणवीस ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान शिंदे ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महायुति में सबके चेहरे पर मुस्कान है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शिंदे अभी कैबिनेट में शामिल होंगे या नहीं. उन्होंने इस मुद्दे पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि सोचकर बताएंगे. हालांकि, राज्यपाल से मुलाकात के दौरान वह भी साथ गए थे.
फडणवीस के अनुरोध पर नहीं दिया कोई जवाब
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि आप इस सरकार में शामिल हों. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम अभी इस पर विचार कर रहे हैं. इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी से 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं. अजित पवार की पार्टी से भी 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Devendra Fadnavis और अजित पवार की दोस्ती ने खा ली Eknath Shinde की कुर्सी, ये है इनसाइड स्टोरी
नई सरकार को शिंदे ने दी शुभकामनाएं
एकनाथ शिंदे ने नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महायुति में आज हर चेहरे पर खुशी है. हम हंसते-खेलते नई सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह मेरे लिए जो भूमिका चुनेंगे, उसे स्वीकार करूंगा. महायुति को प्रदेश की जनता ने अपार बहुमत दिया है. हम अपने लाडले भाइयों, बहनों और माताओं, किसानों के लिए काम करते रहेंगे.' बता दें कि महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Eknath Shinde ने देवेंद्र फडणवीस को दी शुभकामना, मंत्रिमंडल में शामिल होने पर सस्पेंस