Eid 2025: इस्लाम धर्म को मानने वालो के लिए ये सबसे बड़ा दिन है. आज यानी 30 मार्च की शाम को ईद के चांद का दीदार हो चुका है. इस्लाम धर्म को मानने वालो का इंतजार खत्म हो चुका है. चांद रात की सुबह यानी कल 31 मार्च को भारत समेत कई देशों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. भारत के साथ-साथ ये त्योहार पाकिस्तान, बांग्लादेश में भी मनाया जाएगा. ईद का चांद नजर आते ही लोगों के मन में खुशी की लहर दौड़ गई हैं.
आज भारत में दिखा ईद का चांद
लखनऊ और असम समेत कई शहरों में ईद का चांद का दीदार हुआ है. इसकी तस्दीक हो गई है. चांद देखने के बाद शिया समुदाय के लोगों ने ऐलान किया है कि कल यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. इसी साथ सभी इस्लाम धर्म के पाबंद ईद की नवाज की तैयारियों में जुट गए हैं. देश की सभी मस्जिदों में ईद की नवाज की तैयारियां की जा रही हैं. बाजारों में लोग खरीददारी के लिए इकठ्ठा होने शुरू हो गए हैं.
खाड़ी देशों में आज मनाई गई ईद
दूसरी तरफ सऊदी अरब और खाड़ी देशों में आज यानी 30 मार्च को ईद मनाई गई है. सऊदी अरब में कल यानी 29 मार्च को चांद नजर आया था. इन देशों में ईद की छुट्टियां पहले तय थी. ईद के दिन मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाएगी. लोग ईद के दिन एक दूसरे से गले मिलते हैं. ईद पर मुसलमान भाइयों के घर पर सेवई बनाई जाती है. ईद-उल-फितर का त्योहार सिर्फ खाने-पीने और नए कपड़े पहनने तक सीमित नहीं है. यह हमें गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की सीख भी देता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Eid 2025
Eid 2025: इंतजार हुआ खत्म, नजर आया ईद का चांद, भारत समेत इन देशों में कल मनाई जाएगी ईद