हरियाणा में ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) से चार दिन पहले नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने 31 मार्च को ईद की गजटेड छुट्टी को रद्द कर दिया है. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वीकएंड के चलते 29-30 मार्च (शनिवार-रविवार) को छुट्टी रहेगी. 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का क्लोजिंग डे है. इस वजह से सरकार ने ईद की छुट्टी को Restricted Holiday में बदल दिया है.

रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे का मतलब है कि 31 मार्च को कोई अवकाश लेना चाहे ले सकता है, अगर नहीं लेना चाहता वो न ले. हरियाणा सरकार ने अपने आदेश में 31 मार्च को ईद-उल-फितर के दिन गजटेड हॉलिडे की बजाय अनुसूची-II के अंतर्गत प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया है.

नोटिफिकेशन में क्या लिखा?

मुख्य सचिव हरियाणा अनुराग रस्तोगी (Anurag Rastogi) ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि वित्त वर्ष के अंत में सरकारी सेवाओं में बाधा न आए, इसलिए राज्य सरकार ने 31 मार्च 2025 को राजपत्रित अवकाश के बजाय प्रतिबंधित अवकाश (अनुसूची-II) के रूप में मनाया जाएगा.

RBI ने भी दिया बैंकों को निर्देश

वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी सभी बैंकों को 31 मार्च को काम करने का निर्देश दिया है. आरबीआई ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 का सरकारी काम का पूरा लेनदेन कंप्लीट करें. यानी ने रिजर्व बैंक ने भी ईद-उल-फितर की छुट्टी को सस्पेंड कर दिया है. 

ईद को लेकर मेरठ पुलिस की चेतावनी

उधर, उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ईद के मौके पर सड़क पर नमाज अदा नहीं करने को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है. सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया है कि अगर ईद की नमाज ईदगाह या निर्धारित स्थानों के बजाय सड़क पर पढ़ी गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने एक उपन्यास और उसके लेखक का नाम सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जयंत ने एक्स पर पोस्ट किया, 'Policing towards Orwellian 1984! यानी ऑरवेल के 1984 की ओर पुलिसिंग.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Eid al-Fitr holiday cancelled in Haryana Naib Singh Saini govt took decision due to closing day of financial year
Short Title
हरियाणा में ईद-उल-फितर की छुट्टी कैंसिल, नायब सिंह सैनी सरकार ने इस वजह से उठाया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Haryana Eid Holiday cancelled
Caption

Haryana Eid Holiday cancelled

Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा में ईद-उल-फितर की छुट्टी कैंसिल, नायब सिंह सैनी सरकार ने इस वजह से उठाया कदम
 

Word Count
349
Author Type
Author