डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. इस बार यह छापेमारी दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतउल्ला खान के कुछ ठिकानों पर की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत की जा रही है. इससे पहले मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह जैसे नेता तमाम आरोपों के तहत जेल जा चुके हैं. इसमें से सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य कारणों के आधार पर जमानत पर बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है. अमानतउल्ला खान पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं.

ओखला के विधायक अमानतउल्ला खान पहले भी जेल जा चुके हैं. इस बार ईडी की यह छापेमारी वक़्फ़ बोर्ड में घोटाले से जुड़े मामलों में की जा रही है. ED ने CBI और दिल्ली सरकार की ACB में दर्ज मामलों पर संज्ञान लेते हुए यह कारवाई की है. पिछले साल सितंबर में ACB ने अमानतउल्ला खान को गिरफ़्तार भी किया था. अमानत उल्ला खान कई बार अपने बयानों को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं.

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के समर्थन में की थी नारेबाजी, AMU के चार छात्रों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

दिल्ली पुलिस ने 'खराब चरित्र' वाला घोषित किया
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अमानतउल्ला खान को खराब चरित्र वाला व्यक्ति घोषित किया है. अमानत ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच आज इस मामले पर सुनवाई करेगी. इससे पहले अमानतउल्ला ने दिल्ली पुलिस के इस फैसले को हाई कोर्ट में भी चुनौती दी थी लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी.

यह भी पढ़ें- भारत-PAK मैच पर अटैक का खतरा! NSG, RAF समेत 11000 जवान रखेंगे निगरानी

दिल्ली पुलिस ने अपने इस फैसले के पीछे तर्क दिया था कि 30 मार्च 2022 तक अमानतउल्ला के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर थाने में कुल 18 एफआईआर दर्ज थीं. इसमें, हत्या, हत्या के प्रयास और शांतिभंग जैसे कई आपराधिक मामले हैं. पुलिस ने अपनी दलील में कहा था कि इस तरह के मामलों में लिप्त व्यक्ति को खराब छवि का कहा जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ED raids premises of AAP MLA Amanatullah Khan in money laundering case
Short Title
AAP विधायक अमानतउल्ला के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amanatullah Khan (File Photo)
Caption

Amanatullah Khan (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

AAP विधायक अमानतउल्ला के घर पहुंची ED, क्या है मामला

Word Count
389