प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बैंक-ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पर बड़ा एक्शन लिया. इस छापेमारी के दौरान विधायक के ठिकानों पर एजेंसियों को करोड़ों रुपये का कैश मिला. ये कैश इतना था कि इसे गितने-गिनते ईडी के अफसर भी थक गए.
दरअसल जब ईडी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर रेड मारी तो ईडी की टीम को 1.42 करोड़ रुपये कैश मिला. जब उनसे इस बारें में पूछा गया तो उनकी जबान लड़खड़ाने लगी, वो कुछ भी साफ-साफ कुछ नहीं कह पाए.
इतना ही नहीं ईडी ने दावा किया है कि विधायक के ठिकानों से 30 से अधिक ‘अघोषित’ फ्लैट और जमीन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए है. ईडी ने इस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच सीबीआई द्वारा दर्ज धोखाधड़ी के केस के बाद शुरू की है.
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक, नशे में धुत शख्स ने किया अमित शाह के काफिले का पीछा
CBI द्वारा लिखी गई FIR में आरोपियों पर रुपयों की हेराफेरी करके ‘धोखाधड़ी’ करने, आपराधिक धांधली, आपराधिक विश्वासघात और ठगी करके केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ को 1,392.86 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
चार बार रह चुके है विधायक
विधायक राव दान सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था. ये चार बार हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा महेंद्रगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कांग्रेस MLA राव दान सिंह के ठिकानों पर ED की रेड, करोड़ों में निकला कैश