डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बताया कि नौकरियों के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ छापों में 1 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की है. जबकि लाखों की ज्वैलरी बरामद की गई है. ईडी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लालू यादव परिवार की 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है. केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों के लिए रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव और बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित परिसर समेत परिवार के सदस्यों के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा. ईडी ने बताया कि एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है. इसके अलावा 1900 अमेरिकी डॉलर समेत विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम से ज्यादा के गोल्ड के जेवरात (1.25 करोड़ रुपये मूल्य) बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- ED की पूछताछ के दौरान बेहोश हो गई थीं तेजस्वी की प्रेग्नेंट पत्नी, लालू यादव भड़के- BJP के सामने नहीं टेकेंगे घुटने
तेजस्वी यादव के बंगले में घपला
ईडी ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित D-1088 में चार मंजिला बंगला है, ये मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, इसका स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी यादव परिवार के पास है. कागजों में इस संपत्ति को मात्र 4 लाख रुपये में अधिग्रहित करना दिखाया गया है, जबकि वर्तमान में इसकी मार्केट वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये है. एजेंसी ने लालू परिवार के सदस्यों और बेनामीदारों के नाम पर रखे गए विभिन्न प्रॉपर्टी के दस्तावेज, सेल डीड, भूमि बैंक समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कुछ आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- लालू के बेटे-बेटियों और रिश्तेदारों के घर ED की रेड, कैश-डॉलर और सोना बरामद, जानिए क्या-क्या मिला
600 करोड़ रुपये की संपत्ति के सबूत
ईडी को लालू यादव परिवार अब तक 600 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित आय के सबूत मिले हैं. इनमें 350 करोड़ की अचल संपत्ति, जबकि 250 करोड़ रुपये की बेनामीदारों के जरिए लेन-देन की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1 करोड़ कैश, 2 किलो गोल्ड, 600 करोड़ के सबूत, लालू परिवार के घर से क्या-क्या मिला? ED ने किया खुलासा