डीएनए हिंदी: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. ईडी (ED) ने रविवार सुबह उनके घर पर छापेमारी की और अब उनको हिरासत में लिया गया है. इसके बावजूद उनके तेवर नरम नहीं पड़े हैं. उन्होंने गिरफ्तारी के बीच आक्रामक बयान दिया और कहा कि लोगों को मार-पीटकर मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं लेकिन वे झुकने वाले नहीं है.
छापेमारी और 11 लाख नकदी की जब्ती के बीच संजय राउत ने ईडी ऑफिस के बाहर एक अहम बयान में कहा कि यह शिवसेना को कमजोर बनाने की साजिश है. आज सुबह करीब 7 बजे की संजय राउत के घर पहुंच गई थी. वहीं करीब नौ घंटों की कार्रवाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. वहीं इससे पहले संजय राउत ने एक ट्वीट में लिखा था कि आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते जो कभी हार नहीं मानता!
Mumbai: Visuals from the premises of ED office where ED officials arrive with detained Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/HS5kDDSVRr
— ANI (@ANI) July 31, 2022
मैं झुकूंगा नहीं
संजय राउत ने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा कि वे झुकेंगे नहीं, जय महाराष्ट्र. ईडी दफ्तर के बाहर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे, झूठे कागज, झूठे कागजात, झूठी कार्रवाई है. महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने की साजिश है. राउत ने कहा, "कुछ भी हो जाए शिवसेना नहीं छोड़ूंगा."
आप ऊस व्यक्ती को नहीं हरा सकते..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 31, 2022
जो कभी हार नहीं मानता!
झुकेंगे नही!
जय महाराष्ट्र pic.twitter.com/lp7VXzqtmj
ISIS के 13 संदिग्ध ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 6 राज्यों से हिरासत में लिए गए कई लोग
पात्रा चाल घोटाले का है मामला
गौरतलब है कि संजय राउत ने अपने घर ईडी की रेड को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर दबाव बनाने की रणनीति से जोड़ा था. आपको बता दें ईडी ने पात्रा चाल जमीन के करीब 1,000 करोड़ के घोटाले में आरोपी बनाकर संजय राउत के घर पर छापेमारी की थी. दूसरी ओर संजय राउत इस छापेमारी को केंद्र सरकार के दबाव में की हुई कार्रवाई बता रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ED की कस्टडी में भी नहीं बदले संजय राउत के तेवर, बोले- मैं झुकने वाला नहीं