लैंड फॉर जॉब के मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. ईडी ने बुधवार को अपने दफ्तर बुलाकर करीब 4 घंटे पूछताछ की. इस दौरान लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पहुंची थीं. इससे पहले एजेंसी ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से करीब पांच घंटे पूछताछ की थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी की जांच में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. लेकिन जब-जब चुनाव नजदीक होते हैं जांच एजेंसी नोटिस देकर बार-बार बुलाने लग जाती हैं.

प्रवर्तन निदेशालय रेलवे में कथित 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले मामले में लालू यादव और उनके सदस्यों की भूमिका की जांच कर रही है. आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पूछताछ कोई नया प्रयोग नहीं है. ईडी ने जिन मामलों को लेकर तलब किया है, उन मामलों को सीबीआई ने 2004 से 2014 के बीच जांच के दौरान बंद कर दिया था. यह मामला जांच के योग्य नहीं है.

उन्होंने कहा, 'सत्ता बदलते ही मामले को Reopen किया जाता है और समन भेजा जाता है. जब-जब चुनाव आते हैं समन आता है. यह चुनावी समन है. संवैधानिक संस्थाएं देश के सत्ता प्रतिष्ठान के रूप में काम करें तो साख तो मिटेंगी ही, यह लाजमी है.'

लालू यादव से क्या पूछे गए सवाल?

  • सूत्रों की मुताबिक, ईडी ने लालू से पहला सवाल तो यह पूछा, 'किशन देव राय ने अपनी 3,000 वर्ग फीट की जमीन मात्र 3.75 लाख रुपये में रावड़ी देवी को क्यों बेची थी?
  • मिथिलेश कुमार, राज कुमार सिंह और अजय कुमार से आपकी (लालू यादव) की मुलाकात कब और कहां हुई थी?
  • राबड़ी देवी को जमीन मिलने के बाद ही इन तीनों यानी राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार को रेलवे में ग्रुप D के पद पर नौकरी क्यों मिली थी?

नए के साथ पुराने भी पूछे गए सवाल

लालू यादव से चाय-कॉफी पूछने के बाद ईडी के सवालों का सिलसिला शुरू हुआ. इनमें पुराने और नए सवाल पूछे गए. इनमें कुछ ऐसे सवाल थे जो लालू यादव से पहले भी पूछे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि लालू के सामने नए सवालों के साथ पुराने इसलिए पूछे गए ताकि बाद में जवाब का मिलान किया जा सके. पिछले सवालों के अगर मिलान में कुछ गड़बड़ी लगेगी तो वह जांच की जाएगी.

बता दें कि लालू एंड परिवार पर मध्य रेलवे मुंबई में ग्रुप डी के पदों पर नियमों की अनदेखी करते हुए कई लोगों को नौकरी देने का आरोप है. इन लोगों ने नौकरी के बदले लालू परिवार और उनके करीबियों के नाम पर अपनी बेशकीमती जमीनें बहुत ही कम दामों पर लिखवाई गई थीं. CBI इस केस के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है. वहीं, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इसकी जांच में जुटी है.
 

Url Title
ED questioned Lalu Prasad Yadav for 4 hours in the land for job case asked these questions Rabri Devi Tejashwi Yadav
Short Title
'जमीन मिलने के बाद ही नौकरी क्यों मिली?' लालू यादव से ED ने की 4 घंटे पूछताछ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lalu Prasad Yadav
Caption

Lalu Prasad Yadav

Date updated
Date published
Home Title

Land For Job: 'जमीन मिलने के बाद ही नौकरी क्यों मिली?' लालू यादव से ED ने की 4 घंटे पूछताछ, इन 5 सवालों के मांगे जवाब
 

Word Count
462
Author Type
Author