डीएनए हिंदी: शिवसेना के राज्यसभा सांसद और सामना के संपादक संजय राउत (Sanjay Raut) के घर पर रविवार सुबह हुई केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में बड़ा एक्शन हुआ है और इसके बाद ही राउत को हिरासत में भी ले लिया गया है. वहीं इस छापेमारी में ईडी ने 11.50 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है और इस पैसे को लेकर भी एक बड़ा खुलासा हुआ है. 

इससे पहले आज सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम संजय राउत के भांडुप स्थिति आवास पर पहुंची थी और यहां ईडी ने करीब 9 घंटे तक घर में छानबीन की थी. यह छापेमारी और जांच ईडी ने पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की थी. वहीं इसी छापेमारी में 11.50 लाख का कैश भी मिला है. 

एकनाथ शिंदे का नाम

इस छापेमारी के दौरान मिले 11.50 रुपयों में से 10 लाख रुपये का एक अलग कवर था जिस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का नाम लिखा था. इसके चलते अब जांच का रुख नई ओर भी मुड़ सकता है. वहीं राउत का कहना है कि यह पैसा अयोध्या दौरे के लिए रखा गया था लेकिन अब इसे ईडी ने जब्त कर लिया है. 

केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे पीएम मोदी के छोटे भाई, बोले- 8 साल से नहीं हुई भाई से मुलाकात

केंद्र सरकार पर बोला हमला

1,000 करोड़ के पात्रा चाल जमीन घोटाले के मामले में संजय राउत को आरोपी बनाया गया है. वहीं संजय राउत ने अपने घर पर हुई छापेमारी और पैसे की जब्ती को केंद्र सरकार की दबाव की नीति से जोड़ा है. उन्होंने यह तक कहा है कि उन पर आक्रामक होकर बीजेपी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर दबाने का प्रयास कर रही है.

ED की कस्टडी में भी नहीं बदले संजय राउत के तेवर, बोले- मैं झुकने वाला नहीं

वहीं इस मामले में संजय राउत ने कहा है कि भले ही उन्हें दबाया जाए या परेशान किया जाए लेकिन वो शिवसेना नहीं छोड़ेंगे और न ही झुकेंगे. राउत का कहना है कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे, झूठे कागज, झूठे कागजात, झूठी कार्रवाई है.  महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने की साजिश है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ED found 11.50 lakh sanjay raut house in 1000 patra chaal scam eknath shinde cover
Short Title
Sanjay Raut के घर से मिले 11.5 लाख रुपये, 10 लाख के कवर पर था एकनाथ शिंदे तका ना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ED found 11.50 lakh sanjay raut house in 1000 patra chaal scam eknath shinde cover
Date updated
Date published
Home Title

Sanjay Raut के घर से मिले 11.5 लाख रुपये कैश, 10 लाख के कवर पर था एकनाथ शिंदे का नाम