डीएनए हिंदी: पूर्व नौकरशाह अरुण गोयल को शनिवार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी रहे हैं. वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे. सरकार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से गोयल की नियुक्ति की जानकारी दी है. सुशील चंद्र मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से मई में सेवानिवृत्त हुए थे उनके स्थान पर राजीव कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं.
खास बात यह है कि इस वक्त गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हैं और इसी तरह हिमाचल में चुनाव अभी संपन्न हुए हैं और सभी के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को आने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त का पद पिछले 6 महीने से खाली था लेकिन अब अरुण गोयल को इस पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. इस मामले में कानून मंत्रालय ने आज देश के नए चुनाव आयुक्त की घोषणा कर दी है.
Shraddha Case: महरौली के जंगलों से मिली हड्डियों का क्या है राज? पुलिस भी देख रह गई दंग
केंद्रीय कानून मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने अरुण गोयल, आईएएस (सेवानिवृत्त) को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है.1985 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पैनल में शामिल होंगे.
फारूख अब्दुल्ला बोले- कोई धर्म खराब नहीं, लोग फैला रहे हिंदूओं के खतरे में होने का एजेंडा
आपको बता दें कि सुशील चंद्रा इस साल मई महीने में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था लेकिन अब यह पद अरुण गोयल के पास होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पूर्व अधिकारी अरुण गोयल बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 6 महीने से खाली था पद