शुक्रवार की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई है और इस बार ये झटके पटना (Earthquake Hits Patna) से लेकर पाकिस्तान तक महसूस किए गए हैं. रात 2 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही है. पश्चिम बंगाल और नेपाल में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 4.3 की तीव्रता से झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल कहीं पर कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.
बिहार से लेकर नेपाल तक भूकंप के झटके
बिहार की राजधानी पटना और आसपास के जिलों में झटके महसूस किए गए हैं. इन झटकों के बाद लोग घरों से निकल गए और देर रात अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 6.1 का भी दावा किया जा रहा है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी. अंदर था.
यह भी पढ़ें: गुजरात में गजब की चोरी! भतीजी को सपने में दिखा शिवलिंग, चाचा ने 500 किमी दूर से चुराया
नेपाल में भूकंप ने मचाई थी भारी तबाही
नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. हालांकि, अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के लिहाज़ से नेपाल खतरनाक जोन में आता है. यह उस क्षेत्र में आता है जिसे सबसे ज्यादा एक्टिव टेक्टोनिक जोन कहते हैं. पिछले साल भूकंप की वजह से नेपाल में भारी तबाही मची थी. जान मान का भी काफी नुकसान हुआ था.
पाकिस्तान में 4.5 तीव्रता का भूकंप
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झठके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार की सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है. पाकिस्तान में इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हो रहा है. हालांकि, जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की नई सरकार नए तेवर में, LG ने प्रशासन में किए बड़े फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Earthquake Alert: बिहार से लेकर पाकिस्तान तक हिली धरती, नेपाल में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके