Earthquake: मणिपुर और असम समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई है. बुधवार यानी आज सुबह ये भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 तीव्रता मापी गई है. मणिपुर की राजधानी इंफाल से 10 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के केंद्र मौजूद था.
भूकंप से लोगों में खौफ
पूर्वोत्तर में आए इस भूकंप का असर वहां के कई राज्यों में देखने को मिला. मणिपुर से लेकर असम और मेघालय में भी इसके झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के झटकों से पूरा पूर्वोत्तर दहशत में आ गया. लोग झटके को महसूस करते ही घरों से बाहर निकलने लगे, और घर के बाहर इकट्ठा होने लगे. विभाग के अधिकारियों की ओर से इस भूकंप को लेकर सूचना प्रदान की गई. भूकंप के झटकों से कई भवन की दिवारों में दरार देखने को मिली. अभी तक इस भूकंप से कही से भी जान और माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर आए थे भूकंप के झटके
इस भूकंप को लेकर शिलांग में क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के ऑफिसर्स की ओर से जानकारी मुहैया कराई गई. उन्होंने बताया कि मणिपुर में सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऑफिसर्स की तरफ से बताया गया कि भूकंप की तीव्रता को असम, मेघालय और दूसरे इलाकों में भी प्रतीत हुए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Earthquake: मणिपुर और असम समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में लगे भूकंप के झटके, 5.6 रही तीव्रता