डीएनए हिंदी: पहले तुर्की फिर असम और अब अफगानिस्तान, तीनों जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में तो अब तक 30,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहीं असम और अफगानिस्तान के भूकंप की तीव्रता कम रही है. हाल के दिनों में दुनिया के कई हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हाल के दिनों में उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर भारत में भी जमीन हिली है. बार-बार भूकंप आ रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर धरती बार-बार क्यों कांप रही है.
अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र फैजाबाद के पूर्वोत्तर शहर से 100 किमी दक्षिण पूर्व में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह करीब 6:47 बजे क्षेत्र में आया और इसकी गहराई 135 किलोमीटर थी.
कौन हैं भारत के Romeo और Julie, जिन्होंने बचाई 6 साल की नसरीन की जान?
असम के नागांव में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप शाम करीब 4.18 बजे आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. भूकंप के झटकों से बार-बार धरती हिल रही है. आइए जानते हैं क्यों बार-बार धरती कांप रही है.
Turkey Syria Earthquake: भूकंप के बाद दिखी 300 किलोमीटर लंबी दरार, झटकों के बाद फट गई धरती
युनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, रविवार को तुर्की के दक्षिणी शहर कहमनमारस में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था. वहां एक के बाद एक कई आफ्टर शॉक आए हैं.
क्यों बार-बार आ रहा है भूकंप?
धरती कई टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. धरती के नीचे लावा के तौर पर तरल पदार्थ हैं. ये प्लेट्स लावा के बीच तैरती रहती हैं. कई बार स्थान परिवर्तन या टकराने की वजह से प्लेट टूटने लगती हैं. धरती के अंदरुनी हलचल की वजह से भूकंप आता है. कुछ हिस्सों में ऐसी गतिविधियां बढ़ गई हैं. इससे भूगर्भीय उर्जा भी निकलती है. जिस हिस्से के नीचे प्लेट में भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है, वही जगह भूकंप का केंद्र होती है. रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप विनाशकारी हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अफगानिस्तान से असम तक भूकंप के झटकों से कांपी धरती, क्यों बार-बार हिल रही जमीन?