डीएनए हिंदी: दो दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के तेज झटकों के बाद अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 4.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने धर्ती को कंपा दिया है.
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों से घरों में लगे पंखे आदि हिलने लगे. दीवारों में भी कंपन महसूस की गई. भूकंप के झटके लगते ही तुरंत लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर खुले इलाके में भागे.
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter Scale hit 28km SE of Gwalior, Madhya Pradesh today at 10:31 am IST: National Centre for Seismology pic.twitter.com/FvXdeqwrZl
— ANI (@ANI) March 24, 2023
भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर साउथ ईस्ट में बताया गया. मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के अलावा भूकंप के झटके सुबह 10.39 बजे छत्तसीगढ़ में भी महसूस किए गए. यहां अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में भूकंप आया. जिसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बार-बार क्यों आता है भूकंप, कितना खतरनाक है ये जोन, क्या बड़ी तबाही के हैं संकेत?
भूकंप के झटकों की खबरें इन दिनों काफी आ रही हैं. दो दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके आए थे और काफी देर तक इसका प्रभाव रहा था. दिल्ली में 6.6 की तीव्रता वाले झटकों ने लोगों के दिल मे खौफ पैदा कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Earthquake news: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर भागे लोग