डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहली है. रिक्टर स्केल पर 2.7 तीव्रता के आए इस भूकंप ने एक बार फिर दिल्लीवासियों को डरा दिया है. पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.

24 घंटे के भीतर यह दूसरी बार है जब दिल्ली की जमीन भूकंप के झटकों से हिली है. दिल्ली में मंगलवार रात को भूकंप करीब 40 सेकेंड तक महसूस किए गए थे. काफी देर तक धरती हिलती नजर आई थी. बिल्डिंगों में मौजूद लोग बाहर निकल आए थे.

24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली में लोगों ने कांपती हुई चीजों की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे. भूकंप रात में करीब 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए थे. मंगलवार को आया यह भूकंप अगर थोड़ा और तेज होता तो विनाशकारी साबित हो सकता था.

 


सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर बुधवार को भी, मंगलवार रात आए भूकंप की चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह के वीडियो शेयर कर रहे हैं. रात में लोग सड़कों पर उतर आए थे. घरों में में कई घंटे बाद दाखिल होने की हिम्मत उनकी हुई थी. मंगलवार रात आया भूकंप बेहद प्रभावी था. कुछ यूजर्स ने लिखा कि अब बचने की उम्मीद नहीं है, कुछ ने लिखा कि हाय राम, दिल्ली इतनी कांपती क्यों है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि दिल्ली में ही बार-बार भूकंप क्यों आता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Earthquake Delhi NCR earthquake tremors felt in Delhi NCR north India within 24 hours
Short Title
दिल्ली में फिर आया भूकंप, हल्के झटकों से डरे लोग, 2.7 रही तीव्रता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भूकंप से दहली दिल्ली.
Caption

भूकंप से दहली दिल्ली.

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में फिर आया भूकंप, हल्के झटकों से डरे लोग, 2.7 रही तीव्रता