Earthquake: बीते कुछ दिनों देश के कई इलाकों से लगातार भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं. गुरूवार यानी 27 फरवरी की सुबह-सुबह असम के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है. सके झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की तरफ से बताया गया है कि भूकंप के ये झटके सुबह 2:25 बजे महसूस किए गए हैं.
धरती से 16 किमी थी गहराई
NCS ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र धरती से 16 किमी गहराई पर था. ये भी बताती चलें कि भारत में असम का इलाका भूकंप प्रवाहित इलाकों में आता है. इस भूकंपीय जोन V में रखा गया है. इसका मतलब है कि यहां पर तेज भूकंपीय झटके महसूस किए जाने का खतरा अधिक रहता है. पिछले कई सालों में यहां तेज भकंप के झटके महसूस किए हैं. इस महीने के अंदर ही असम से पहले दिल्ली औऱ हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
कोलकाता में भी तेज भूंकप
1950 में असम-तिब्बत भूकंप (8.6 तीव्रता) और 1897 में शिलांग भूकंप (8.1 तीव्रता) इतिहास में सबसे शक्तिशाली भूकंपों में शामिल हैं. 25 फरवरी को कोलकाता में भी भूकंप आया था. NCS के अनुसार, यह भूकंप सुबह 6:10 बजे बंगाल की खाड़ी में आया था. बंगाल की खाड़ी में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.1 थी. इसके झटके पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में महसूस किए गए थे. इसके कारण अब तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

earthquake assam
Earthquake: असम में सुबह-सुबह कांपी धरती, गुवाहाटी समेत कई शहरों में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके