डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर लाइक या कमेंट करके पैसे कमाने वाले ऑफर आपने भी कई बार देखे होंगे. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस तरह के ऐड भी चलाए जाते हैं ताकि लोग पैसे कमाने के लालच में जुड़ें. इस तरह के साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. अब राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह ने इंस्टाग्राम पर लाइक करके पैसे कमाने वाले ऑफर देकर कई लोगों को चूना लगाया और करोड़ों की कमाई की. अब राजस्थान पुलिस की SOG ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्थान पुलिस ने सचिन ख्यालिया, देवीलाल सुथार, हरिशंकर जाट, सचिन नामा, रवि साहू, अभिषेक बाजीया और आनंद मेहरा को गिरफ्तार किया है. ये लोग कई जिलों में इंस्टाग्राम के लाइक करके पैसे कमाने वाला ऑफर देकर सैकड़ों लोगों को चूना लगा चुके हैं. इन सभी के बैंक खातों को मिलाकर कई करोड़ रुपयों का लेनदेन हुआ है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिसे दिखाई थी 'द केरल स्टोरी', वही मुस्लिम प्रेमी संग भाग गई
कैसे काम करता है यह गैंग?
राजस्थान ATS-SOG के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि ये लोग मैसेज भेजकर लोगों को फंसाते हैं और किसी न किसी तरीके से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लेते हैं. इसी तरह दीपक शर्मा नाम के शख्स को 1 मई को वॉट्सऐप पर मैसेज आया. मैसेज में ऑफर था कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट लाइक करनी होगी और हर दिन 3 से 5 हजार रुपये मिलेंगे.
दीपक शर्मा को ऑफर काफी फायदेमंद लगा तो उन्होंने एक लिंक के जरिए टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर लिया. इसी ग्रुप में किसी इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करने का टास्क दिया जाता था जिसका सबूत भी ग्रुप में पोस्ट करना होता था. इस तरह के काम के लिए 50 से 100 रुपये तक दिए जाते थे. लोगों को थोड़े पैसे देकर यह गिरोह दाना डालता था और फिर इन्वेस्टमेंट में बड़े मुनाफे का वादा करके उनसे पैसे ऐंठता था.
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता सुवेंद अधिकारी का आरोप, 'TMC की साजिश है ओडिशा ट्रेन हादसा'
करोड़ों का कर दिया खेल, सैकड़ों लोग बने शिकार
इन लोगों ने दीपक शर्मा से 1 करोड़ 1 लाख रुपये ठग लिए दीपक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. जांच की गई तो ऐसे और भी कई लोग सामने आए. इन लोगों ने दीपक शर्मा से लिए पैसों को 31 अलग-अलग और संदिग्ध बैंक खातों में जमा करवाया था. इन खातों की जांच हुई तो अरबों रुपये के लेनदेन का मामला सामने आया. पुलिस और भी कई खातों को खंगाल रही है और उनसे जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Instagram पर लाइक करके कमाएं पैसे' वाले ऑफर देकर लूटता है यह गैंग, जानिए पूरी कहानी