दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे की चादर नजर आई. बढ़ती ठंड के साथ लोगों को 0 विजिबिलिटी का भी सामना करना पड़ा रहा है. आम लोगों को तो इससे परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, लेकिन इसका असर रेल यातायात पर भी हुआ है. इंडियन रेलवे के मुताबिक, घने कोहरे के चलते 26 ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें बिहार संपर्क क्रांति से लेकर वैशाली एक्सप्रेस तक शामिल हैं.
कोहरे के कारण लेट हुई ट्रेनें
कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. ऐसे में रेलगाड़ियों से सफर करने वाले लोगों को पहले तो कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है और फिर कड़ाके की ठंड में ट्रेन लेट होने के चलते और परेशानी झेलनी पड़ रही है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में घनघोर कोहरे के चलते इस रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनें 4-6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. ट्रेन नंबर 12397 महाबोधी एक्सप्रेस 328 मिनट या 5 घंटे 46 मिनट लेट है, तो वहीं 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi - NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर, कोहरा, और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
देरी से चल रही ये ट्रेनें
इसके साथ ही देरी से चलने वाली ट्रेनों की बात करें, तो श्रम शक्ति एक्सप्रेस (12451), NDLS हमसफर (12275), श्रमजीवी एक्सप्रेस (12391), अयोध्या एक्सप्रेस (14205), लखनऊ मेल (12229), मालवा एक्सप्रेस (12919), जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181), पदमावत एक्सप्रेस (14207)दो से तीन घंटे लेट ट्रेनों की लिस्ट में शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dense Fog: कोहरे की वजह से सफर में हुई देरी, 0 विजिबिलिटी के कारण 26 रेलगाड़ियां हुईं कई घंटे लेट