डीएनए हिंदी: कभी कार तो कभी ट्रक, देश में कंझावला कांड के बाद से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें या तो लोगों को गाड़ियों से घसीटा जा रहा है या फिर कोई बड़ी गाड़ी किसी दूसरी गाड़ी को सड़क पर घसीटती नजर आ रही है. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें 22 टायर वाला ट्रक एक कार को सड़क पर घसीट रहा है और कई किलोमीटर तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कहां की है घटना
मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का बताया जा रहा है जहां 22-व्हील वाले कंटेनर ट्रक ने एक छोटी हैचबैक कार को 3 किलोमीटर तक घसीटा और सड़क पर मौजूद लोग ये नजारा देखते रह गए. किसी फिल्म के शूट जैसा दिखाई पड़ रहा ये नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई, क्योंकि ऐन मौके पर कार में सवार चारों लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली. हालांकि उन्हें कुछ चोटें जरूर आईं हैं, लेकिन किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई और सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: गुब्बारे बेच रहा था शख्स तभी हुआ जोर का धमाका, सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत 4 की मौत
#UttarPradesh #Meerut
— Manish dixit (Journalist) (@manishdixit2222) February 13, 2023
यूपी के #meerut में ट्रक चालक की जानलेवा करतूत।
ट्रक कई किलोमीटर तक घसीट ले गया कार, कार में सवार चार युवकों ने कार से कूंद कर बचाई जान।
वीडियो हुआ वायरल। pic.twitter.com/5uBgZ4WobQ
पुलिस ने ट्रक को रुकवाआ
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, कार को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा गया. लोग ट्रक ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कहते रहे लेकिन उसने किसी की भी एक नहीं सुनी और कार पर कंटेनर चढ़ाता ही रहा. मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया. ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में पाया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: केरल के स्कूलों में ड्रग्स का डरावना साया, गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स जैसी बातों के लिए स्टूडेंट्स कर रहे इस्तेमाल
कुछ दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोगों की ट्रक ड्राइवर से बहस हुई थी, जिसके बाद उसने ट्रक को ही कार पर चढ़ा दिया. कुछ दिन पहले ही मेरठ में शादी के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली घोड़ा-बघ्घी को भी ट्रक ने जोर की टक्कर मारी थी. बग्गी पर पांच लोग मौजूद थे. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जब कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्रंक ने कार को 3 किमी तक घसीटा, चीख पुकार के बाद भी नहीं रोका कंटेनर, वीडियो देख कांप उठेगी रूह