दल्ली पुलिस ने शनिवार रात एख बड़ी सफलता प्रप्त की है. पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है. छापेमारी में पुलिस को 271 किलोग्राम हेरोइन मिला है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है. आरोपियों की पहचान राहुल (38) और अक्षक (38) के रूप में हुई है.
ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गुरुवार को दिल्ली के पटेल नगर इलाके में किसी को हेरोइन की खेप पहुंचाने गए थे. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 271 किलोग्राम हेरोइन, 2.65 ग्राम भांग और 15,33,860 रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों नशीले पदार्थ की तस्करी के काम से जुड़े हुए थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.
मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कहां से आई और कहां भेजी जा रही थी? पुलिस इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश में जुट गई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला एक बड़े तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, 271KG हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार