गुजरात के पोरबंदर में नारकोट्रिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), नौसेना और आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) को बड़ी सफलता मिली है. एजेंसियों के एक बड़े जॉइंट ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को गुजरात के तट से दूर भारतीय जलक्षेत्र से लगभग 700 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है. ड्रग्स की ये खेप एक ईरानी जहाज से बरामद की गई है. इसके साथ ही 8 ईरानी नागरिनों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए ड्रग में हेरोइन और दूसरी नशीली दवाएं हैं, जिनकी कीमत सैंकड़ों करोड़ो रुपये बताई जा रही है.
NCB इंडिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सूचना दी, 'नशा मुक्त भारत के हमारे लक्ष्य के अनुरूप, NCB ने आज गुजरात में लगभग 700 किलोग्राम मेथ जब्त करके एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया. भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के साथ यह संयुक्त अभियान हमारी अटूट प्रतिबद्धता और प्रभावशाली अंतर-एजेंसी सहयोग का उदाहरण है.'
कैसे किया गया भंडाफोड़
बता दें, यह ऑपरेशन अरब सागर में चलाया गया था. भारतीय एजेंसियों को सूचना मिली थी कि एक ईरानी नाव ड्रग्स लेकर भारत आ रही है. IMBL रडार ने इस नाव को भारतीय समुद्री सीमा में घुसते हुए देखा और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. गुजरात एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गुजरात ATS, भारतीय नौसेना और NCB की महीनों की मेहनत का नतीजा है. ईरानी जहाज को पकड़ना अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह के लिए एक बड़ा झटका है. बता दें, इस साल की शुरुआत में NCB ने ऑपरेशन सागर मंथन शुरू किया था. इस ऑपरेशन का उद्देश्य अवैद मादक पदार्थों की समुद्री तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरे का मुकाबला करने के लिए शुरू किया गया था.
Today’s operation marks a significant stride towards a drug-free Bharat! With the combined efforts of NCB, the Indian Navy, and Gujarat Police, we’ve successfully dismantled an international drug trafficking cartel and seized around 700 kg of meth. Together, we stand stronger in… pic.twitter.com/0kssjMByA7
— NCB INDIA (@narcoticsbureau) November 15, 2024
यह भी पढ़ें - दिल्ली से गुजरात तक फैला ड्रग्स का जाल, अंकलेश्वर में 5000 करोड़ की Cocaine बरामद
अमित शाह ने की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एजेंसियों को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- 'प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुए, हमारी एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और लगभग 700 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मेथ जब्त किया. NCB, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा किया गया संयुक्त अभियान इस सपने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इसे प्राप्त करने में हमारी एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है. इस ऐतिहासिक सफलता के लिए एजेंसियों को मेरी हार्दिक बधाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Drug Bust: समंदर से 700 किलो ड्रग्स बरामद, गुजरात ATS और NCB को मिली बड़ी सफलता