डीएनए हिंदी: देश की सुरक्षा में इजाफे के लिए लगातार DRDO काम करता रहा है. वहीं अब इसी DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफल परीक्षण कर लिया है. डीआरडीओ और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित इस मिसाइल का मुख्य युद्धक टैंक (MBT) अर्जुन से केके रेंज में आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल (ACC&S) अहमदनगर के सहयोग से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
खास बात यह है कि DRDO द्वारा बनाई गई मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट किया है. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है और सेना की मजबूती के लिए खुशी जताई है. DRDO ने ATGM को मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है. वर्तमान में स्वदेशी MBT अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन से इस नई तकनीक का परीक्षण किया गया है.
Defence Minister Rajnath Singh has complimented DRDO and Indian Army for the successful performance of the Laser Guided ATGMs. Secretary, Department of Defence R&D and Chairman DRDO Dr G Satheesh Reddy congratulated the teams associated with the test firing of Laser Guided ATGMs.
— ANI (@ANI) August 4, 2022
आज के परीक्षणों के साथ न्यूनतम से अधिकतम सीमा तक लक्ष्यों को शामिल करने की एटीजीएम की क्षमता की स्थिरता सफलतापूर्वक स्थापित की गई है. इस एंटी टैंक मिसाइल के टेस्ट के दौरान मिसाइलों ने सटीकता के साथ टॉर्गेट को हिट किया और दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हिट किया है.
आपको बता दें कि ऑल-इंडिजिनस लेजर गाइडेड एटीजीएम एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ईआरए) संरक्षित बख्तरबंद वाहनों को हराने के लिए एक टेंडेम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (हीट) वारहेड का इस्तेमाल करता है.
देश की पहली शाकाहारी ट्रेन बनी Vande Bharat Express, मिला सात्विक रेल का सर्टिफिकेट
गौरतलब है कि आत्मनिर्भर भारत के एजेंडे तहत बनी इस मिसाइल से यह भी संकेत मिले हैं कि यह मिशन सही दिशा में कदम बढ़ा रहा है. यह वहीं मुहिम हैं जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल के दौरान लोगों से लोकल प्रोडक्ट यूज करने की बात की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DRDO ने किया लेजर गाइडेड एंटी टैंक ATGM मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए क्या है इसकी खासियत