दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आरपी नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रमुख पद्मश्री डॉ. जीवन तितियाल ने अपने 33 साल के सेवाकाल के बाद विदाई ली. यह पल न केवल उनके लिए, बल्कि उनके सहयोगी डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों के लिए भी बेहद भावुक रहा. विदाई के इस मौके पर सभी की आंखें नम थीं. अब सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिरी दिन भी सात मरीजों का ऑपरेशन
डॉ. तितियाल ने अपने सेवाकाल में पेशे के प्रति समर्पण और ईमानदारी की मिसाल पेश की. रिटायरमेंट के आखिरी दिन भी उन्होंने सात मरीजों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया. अपने करियर में उन्होंने 1 लाख से अधिक मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया, जिनमें दलाई लामा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रतिष्ठित नाम भी शामिल हैं.
सम्मान और उपलब्धियां
डॉ. तितियाल की अद्वितीय सेवाओं के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया. उनकी कर्मठता और निष्ठा ने चिकित्सा जगत में उन्हें एक प्रेरणा के रूप में स्थापित किया. मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के निवासी डॉ. तितियाल ने नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी, यूपी-बिहार में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें आज का अपडेट
भावुक पल
AIIMS से पद्मश्री डॉ जीवन सिंह सर की विदाई के भावुक पल👏🙏#AIIMS #MedTwitter
— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) January 2, 2025
pic.twitter.com/Lsf7hExne8
विदाई समारोह में डॉ. तितियाल खुद भी अपने सहकर्मियों और मरीजों की भावनाओं से अभिभूत दिखे. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 'यह सफर केवल पेशेवर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा रहा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नम आंखों से AIIMS ने दी अपने आंखों के चमत्कारी डॉक्टर को विदाई, मरीज और स्टाफ भी हुए भावुक, देखें Video