बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कई दिग्गजों का टिकट काटा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन को भी टिकट नहीं मिला. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले उन्होंने राजनीतिक पारी को विराम देने का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर लिखे एक भावुक पोस्ट में उन्होंने पार्टी और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. पेशे से डॉक्टर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कृष्णानगर की क्लिनिक उनका इंतजार कर रही है और अब वह उसे पूरा टाइम देने की कोशिश करेंगे. हर्षवर्धन चांदनी चौक लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह पर प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है. 

सोशल मीडिया पर किया राजनीति से संन्यास का ऐलान 
हर्षवर्धन ने एक्स के अपने हैंडल पर लंबी पोस्ट लिखकर राजनीति से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, '20 सला के करियर में पार्टी ने मुझे 5 विधानसभा चुनाव और 2 लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है. मैंने ये चुनाव बड़े अंतर से जीते और कई महत्वपूर्ण पदों पर भी काम करने का अवसर मिला. अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी जड़ों की ओर वापस लौटूं.' 


यह भी पढ़ें: आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, BJP ने बनया था उम्मीदवार


कृष्णानगर विधानसभा सीट से 5 बार बने थे विधायक 
हर्षवर्धन दिल्ली बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे और कृष्णानगर की सीट से वह लगातार 5 बार विधायक बने थे. चांदनी चौक इलाके में उनकी पहचान एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता के तौर पर रही है. वह कृष्णानगर में अपना ईएनटी क्लिनिक भी चलाते रहे हैं. अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह एक बार फिर पुराने क्लिनिक में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे. उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का भी लगातार सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया.


यह भी पढ़ें: TMC के 'हां' के इंतजार में कांग्रेस, ममता नहीं दे रहीं भाव, कैसे बनेगी बात?


पोस्ट में नहीं किया मौजूदा नेतृत्व का जिक्र 
डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपनी पोस्ट में आरएसएस और बीजेपी का नाम लिया, लेकिन मौजूदा नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा का नाम नहीं लिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर समर्थकों और यूजर्स का कहना है कि यह बीजेपी का अनुशासन है कि सम्मानित ढंग से इन्होंने विदाई का ऐलान किया है. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं कि सम्मान और गरिमा के साथ कैसे राजनीतिक पारी को विराम दिया जाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dr harsh vardhan announce retirement from politics says krishnanagar clinic is waiting for me bjp 1st list
Short Title
टिकट कटने के बाद Harsh Vardhan की भावुक पोस्ट, 'जड़ों की ओर लौटने का वक्त'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DR. Harsh vardhan
Caption

DR. Harsh vardhan

Date updated
Date published
Home Title

टिकट कटने के बाद Harsh Vardhan की भावुक पोस्ट, 'जड़ों की ओर लौटने का वक्त'

Word Count
482
Author Type
Author