UP Crime: यूपी के सहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. यहां पर खुलेआम आरोपियों ने एक ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. हाईवे पर सड़क किनारे दोनों ही मृतकों को शव मिले हैं. जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.
मृतकों की हुई पहचान
यह घटना थाना नागल क्षेत्र के लाखनौर के पास हुई है. जानकारी सामने आई है कि ये ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पंजाब से रुड़की जा रहे थे. मृतकों की पहचान भी हो गई है. मरने वाले ड्राइवर का नाम शोएब है शोएब सहारनपुर के गंगोह का रहने वाला है. जबकि क्लीनर का नाम दानिश है जो हरिद्वार के भगवानपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Crime News: लापता पत्नी का बेड के अंदर मिला शव, 2 दिन तक उसी पर सोता रहा पति, लाश देख उड़े होश
जांच में जुटी पुलिस
इस हत्या के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है पुलिस की टीम इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक हत्या की इस वारदात को कुछ कार सवार लोगों ने अंजाम दिया है. दोनों युवकों को तीन-तीन गोलियां मारी गई है. मतृक शोएब पंजाब के रोपड़ में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में पिछले तीन साल से ट्रक ड्राइवरी का काम कर रहा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

up crime
यूपी के सहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, हत्यारों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को उतारा मौत के घाट