डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार वहां के संसद को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने दो बार भारत का जिक्र किया. उन्होंने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि 'वो हमपर 100% टैरिफ लगाते हैं. ये सही नहीं है. आने वाले 2 अप्रैल से जो भी मुल्क हमारे ऊपर आयात पर टैरिफ लगाएगा, हम भी उसके ऊपर उतना ही टैरिफ लागू करेंगे.' आगे डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कहा गया कि दूसरे मुल्क हमारे विरुद्ध डेकेड से टैरिफ इम्पोज कर रहे हैं. अब हमारा वक्त है, हम भी उन राष्ट्रों के विरुद्ध ऐसा ही करेंगे. ट्रंप की ओर से कहा गया कि हमारी सरकार में अब ऐसा ही होगा, यदि आप अपना सामान का निर्माण यूएस में नहीं करते हैं तो आपको टैरिफ देने होंगे. कुछ केस में हाई टौरिफ भी देने पड़ सकते हैं.'
ट्रंप ने भारत के साथ इन देशों का भी किया जिक्र
यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से उन देशों के नाम का भी जिक्र किया गया जो यूएस पर टैरिफ लगाते हैं. ट्रंप ने कहा गया कि 'औसत रूप से यूरोपीय यूनियन, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा की तरफ हमारे ऊपर टैरिफ इम्पोज किए जाते हैं. क्या आपको मालूम है कि ऐसे देशों के संदर्भ में जो अमेरिका से खूब टैरिफ वसूलते हैं. जितना हम उनसे टैरिफ लेते हैं, उससे कहीं ज्यादा वो वसूलते हैं. ये सरासर गलत है.'
ट्रंप ने भारत के संदर्भ में कही ये बात
उन्होंने आगे भारत के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि 'इंडिया हमसे 100% टैरिफ की वसूली करता है. ये हमारे लिए गलत है. ये किसी भी समय नहीं था. 2 अप्रैल की तारीख से रेसिप्रोकल टैरिफ को अमल में लाया जाएगा. यदि वो आगे अपने मार्केट में नॉन-मॉनिटरी टैरिफ का प्रयोग करते रहेंगे, ताकि हम उनके मार्केट से बाहर हो जाएं तो फिर हमारी ओर से भी उन्हें यूएस के मार्केट से बाहर रखने के लिए यही कदम उठाया जाएगा.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Donald Trump
US के Tariff War के लपेटे में आया भारत, अमेरिकी संसद में ट्रंप बोले- 'वो हमपर 100% टैरिफ लगाते हैं, हम भी 2 अप्रैल से..'