डीएनए हिंदी: बीते कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कुत्ते के अटैक और कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवादों से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. कई बार कुत्तों को घुमाने निकले लोग उन्हें सड़क पर ही टॉयलेट भी करवा देते हैं. ऐसी गंदगी को लेकर भी झगड़ा हो जाता है. अब गाजियाबाद जिले की नगर निगम ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर आप कुत्ता घुमाने निकलते हैं तो आपको स्कूप बैग साथ रखना होगा. यानी कुत्ता जो भी गंदगी करेगा उसको साफ रखने की जिम्मेदारी भी आपकी ही होगी.

नगर नियम के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सोसायटी कैंपस के अंदर ही एक फीडिंग प्वाइंट तय किया जाएगा. इसी जगह पर कुत्तों को खाना खिलाया जाएगा. नगर निगम ने कहा है कि इन नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी आरडब्ल्यू और एओए की है. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो एओए उन पर जुर्माना भी लगा सकता है.

यह भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित मरीज ने एयर होस्टेस से बैग रखने को कहा, फ्लाइट क्रू ने प्लेन से ही उतार दिया

विवादों के बाद निगम ने लिया फैसला
गाजियाबाद नगर निगम ने जिले में आवारा कुत्तों की समस्या और विवादों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद की एक सोसायटी में आवारा कुत्तों को भगाने को लेकर जमकर विवाद हो गया था मारपीट की नौबत आ गई थी. आवारा कुत्तों से परेशान होकर सोसायटी के लोगों ने 15 दिनों तक धरना बी दिया था.

यह भी पढ़ें- अडानी विवाद: देशभर में SBI और LIC के दफ्तरों के बाहर आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

अब नगर निगम ने कहा है कि जो कुत्ता मालिक बिना स्कूप बैग के कुत्तों को खुले में शौच करवाएंगे उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा, फीडिंग के लिए तय जगह से इतर कुत्तों को खिलाने-पिलाने पर भी जुर्माना लगेगा. जुर्माना कितना होगा यह तय करने का काम नगर निगम का है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
dog walk rules ghaziabad municipal corporation asks to keep scoop bags
Short Title
कुत्ता घुमाने निकलें तो सड़क को न करें गंदा, साथ रखना होगा स्कूप बैग, जान लीजिए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dog
Caption

Dog 

Date updated
Date published
Home Title

कुत्ता घुमाने निकलें तो सड़क को न करें गंदा, साथ रखना होगा स्कूप बैग, जान लीजिए नियम